
लॉस वेगास: WWE में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाले दिग्गज रेसलर ब्रॉक लेसनर को बड़ा झटका लगा है। UFC 200 में जीत के बाद ब्रॉक लैसनर का ड्रग टेस्ट लिया गया था जिसमें वह फेल हो गए थे। उनका टेस्ट 28 जून को आउट ऑफ द कम्पीटिशन ड्रग टेस्ट किया गया था, जिसमें वो पॉजीटिव पाए गए।
लैसनर का सैम्पल ड्रग टेस्ट के लिए स्नष्ट 200 शुरु होने से 12 घंटे पहले लिया गया था। हालांकि UFC ने उस पदार्थ के बारे में नहीं बताया है, जिसके सेवन का ब्रॉक लेसनर को दोषी पाया गया है। जिसके बाद UFC ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है और उन पर 2 साल का बैन और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website