मुंबईः
विदेशी बाजार में तेजी और घरेलू स्तर पर सरकार के तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए लाइसेंस नीति को सरल बनाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 94.65 अंक अर्थात् 0.38 फीसदी की बढ़त लेकर 24717.99 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.05 अंक यानि 0.32 फीसदी बढ़कर 7500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7510.20 अंक पर बंद हुआ।
सैंसेक्स की 17 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि 13 पर बिकवाली का दबाव रहा। तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए लाइसेंस नीति को आसान बनाने के प्रयास से निवेशकों में संसद के चालू सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। इससे उनकी लिवाली से बाजार को बढ़त बनाने में मदद मिली। इसके अलावा विदेशी बाजारों की तेजी से भी सैंसेक्स और निफ्टी को समर्थन मिला।
ब्रिटेन का एफटीएसई 1.64 फीसदी, जापान का निक्की 0.51 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 1.08 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 फीसदी मजबूत रहा। बीएसई के 9 समूहों में तेजी और 11 में गिरावट रही। टेक, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, हैल्थकेयर और एफएमसीजी समूह के शेयर 1.24 फीसदी तक चढ़े। बीएसई में कुल 2725 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1100 में लिवाली और 1464 में बिकवाली हुई जबकि 161 के भाव अपरिवर्तित रहे। एनएसई में कुल 1449 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 569 में बढ़त और 820 में गिरावट रही, जबकि 60 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website