
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में आज पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि धमाका क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर मस्टुंग शहर में हुआ। एक टीवी फुटेज में घटनास्थल के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन को दिखाया गया है। संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर हैदरी ने संवाद समिति रायटर को बताया कि धमाके के कुछ देर बाद उन्हें विश्वास हुआ कि उन्हें निशाना बनाया गया है और धमाके में उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
उन्होंने टेलीफोन पर बताया कि धमाके के वक्त उनका काफिला मस्टुंग की ओर जा रहा था। बहुत सारे लोग इस घटना में हताहत हुए हैं क्योंकि काफिले में काफी लोग शामिल थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी शेर अहमद सताकजाई ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और अस्पताल में भर्ती दस अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
IS ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। आईएस की संवाद समिति अमाक ने बताया कि उसके एक आतंकवादी ने अपने सीने पर विस्फोटक पदार्थ बांध कर इस घटना को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ दशकों से गैस संपदा से परिपूर्ण इस प्रांत में अपनी भागीदारी की मांग को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है। अफगानिस्तान और इरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में तालिबान और अन्य इस्लामिक आतंकवादी गुट भी सक्रिय हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website