Wednesday , October 23 2024 3:42 PM
Home / Sports / कप्तानी छोड़कर मैं बेवकूफी नहीं करुंगा : कुक

कप्तानी छोड़कर मैं बेवकूफी नहीं करुंगा : कुक

8
चेन्नई: एलिस्टेयर कुक ने आज कहा कि वह भारत के खिलाफ श्रृंखला में शिकस्त को देखते हुए अपनी टेस्ट कप्तानी को लेकर कोई बेवकूफाना फैसला नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि क्या वह कप्तान की भूमिका में सही व्यक्ति हैं। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके अंतिम टेस्ट में आज भारत ने पारी और 75 रन से जीत दर्ज की। कुक ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सोच विचार करना होगा।

यह इतना बड़ा फैसला करने का सही समय नहीं है। मुझे पहले स्वदेश लौटने की जरूरत है, मैं क्रिसमस का जितना अधिक संभव हो लुत्फ उठाउंगा और फिर जनवरी में वापसी करूंगा और स्ट्रास के साथ योजनाएं देखूंगा और इस पर गौर करूंगा कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए क्या सही फैसला है।’’ उन्होंेने कहा, ‘‘मुझे फैसला करना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मैं सही व्यक्ति हूं या नहीं। यह ये फैसले करने का सही समय नहीं है क्योंकि उर्जा कम है और आप बेवकूफाना फैसले कर सकते हो।’’

कुक ने कहा कि वह समझदारी भरा फैसला करना चाहते हैं और उनके पास एेसा करने के लिए समय भी है। उन्होंने कहा, ‘‘जब सात महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं है तब मैं काफी बेवकूफ लगूंगा अगर अभी यहां खड़ा होकर कोई फैसला करूंगा जिस पर बाद में मलाल को या नहींं। अगर तीन हफ्ते के भीतर टेस्ट मैच होता तो आपको सोचना पड़ता। लेकिन अगर समय उपलब्ध है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहंी किया जाए।’’