Thursday , March 13 2025 9:44 PM
Home / Off- Beat / मासूम के सिर पर बैठी तितली, वीडियो देखकर दिल खुश हो जाएगा!

मासूम के सिर पर बैठी तितली, वीडियो देखकर दिल खुश हो जाएगा!


सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन यह वाला थोड़ा डिफरेंट है। इसमें एक क्यूट सा बच्चा मां की गोद में है, जिसके सिर पर प्यारी सी तितली बैठी हुई है। और हां, यह कोई नकली तितली नहीं है बल्कि एक असली तितली है जो आपको पंख फैलाकर अपनी खूबसूरती दिखाती भी नजर आएगी। मजे की बात यह है कि इस 56 सेकंड के वीडियो के दौरान तितली गलती से भी बच्चे के सिर से उड़कर नहीं जाती। अब लोगों को तितली की ये बात और बच्चे के रिएक्शन काफी पसंद आ रहे हैं। जरा आप भी देख डालिए इस क्यूट वीडियो को।
सिर से नहीं उड़ रही थी तितली