Friday , December 13 2024 8:21 PM
Home / Entertainment / Buzz: सलमान की कोशिश फेल, मलाइका ने की अरबाज से तलाक की तैयारी

Buzz: सलमान की कोशिश फेल, मलाइका ने की अरबाज से तलाक की तैयारी

ent_5पिछले दिनों चर्चा थी कि सलमान खान ने अपने भाई अरबाज और भाभी मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को बचाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन स्टोरी में ट्विस्ट यह है कि सलमान की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करते हुए मलाइका ने अरबाज से अलग हो गई है। खबर यहां तक है कि मलाइका जल्दी ही तलाक की अर्जी लगा सकती हैं।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने मलाइका को समझाते हुए कहा कि 18 साल से चल रहे रिश्ते को खत्म करने का फैसला सही नहीं है।

– उन्होंने मलाइका से गुजारिश भी कि वे इस रिश्ते को टूटने से बचा लें।

– बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने मुंबई के एक रेस्त्रां में मलाइका और उनके फैमिली मेंबर्स के लिए गेट-टू-गैदर रखी थी।

– इसमें मलाइका के अलावा, उनकी मां जॉयसी पालीकॉर्प, बहन अमृता और बहनोई शकील लड़क मौजूद थे।

मलाइका बोलीं- अकेले करना पड़ रहा है बेटे का पालन-पोषण…

– सलमान ने हाल ही में हुए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स के दौरान भी मलाइका से बात की थी।

– तब मलाइका ने कहा कि उन्हें अपने बेटे अरहान का पालन पोषण अकेले ही करना पड़ रहा है। यहां तक कि उसकी ट्यूशन फीस जो कि बहुत ज्यादा है, उसका खर्च भी खुद उठा रही हैं।

अलगाव को लेकर मीडिया में पहले क्या-क्या आया…

– कहा जा रहा था कि अलगाव और मलाइका ने 18 साल पुराने रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया है।

– मलाइका ने खान फैमिली को छोड़ दिया और अपनी मां के घर के शिफ्ट हो गई हैं।