Monday , December 22 2025 5:30 AM
Home / News / कैलिफोर्निया के सांसदों के हाथों में जलवायु कानून के भविष्य पर फैसला

कैलिफोर्निया के सांसदों के हाथों में जलवायु कानून के भविष्य पर फैसला


सैक्मेंटो: कैलिफोर्निया के सांसद उस महत्वपूर्ण फैसले की आेर बढ़ रहे हैं जो जलवायु से संबंधित गवर्नर जेरी ब्राउन की पहल का भविष्य तय करेगा। ब्राउन इसे एक एेसा मॉडल बताते हैं जिसे बढ़ते वैश्विक तापमान से निबटने के लिए दुनियाभर में अपनाया जा सकता है।

कैलिफोर्निया के कैप एेंड ट्रेड प्रोग्राम को एक और दशक के लिए बढ़ाया जाए या नहीं इस पर आज मतदान होना है। इसके वैश्विक असर होंगे क्योंकि अमरीका का सबसे बड़ा राज्य एेसे समय कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में अगुआ बनने की दिशा में बढ़ रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बढ़ते वैश्विक तापमान से लड़ाई से पीछे हट रहे हैं। ब्राउन ने इस पहल को सभ्यता के अस्तित्व के लिए बेहद आवश्यक बताया है। इस पहल को बनाए रखने की खातिर दो-तिहाई सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। अन्यथा यह कार्यक्रम वर्ष 2020 में खत्म हो जाएगा। कैप एेंड ट्रेड पहल कार्बन उत्सर्जन की सीमा तय करती है और प्रदूषण फैलाने वालों के लिए ग्रीन हाऊस गैसों को छोड़ने के लिए परमिट लेना आवश्यक बनाती है।