Tuesday , December 23 2025 12:05 AM
Home / News / कनाडा चुनावः सिख नेता जगमीत सिंह ने टिकटॉक से लुभाए यंग वोटर, किया प्रचार

कनाडा चुनावः सिख नेता जगमीत सिंह ने टिकटॉक से लुभाए यंग वोटर, किया प्रचार


कनाडा में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख नेता जगमीत सिंह टिकट़ॉक के जरिए कनाडा के युवा मतदाताओं तक पहुंच बनाने में सफल रहे हैं। कनाडा संसद के सोमवार को होने वाले चुनाव में वह भी एक दावेदार हैं। पहले पगड़ीधारी सिख जगमीत सिंह अंटोरियो में प्रांतीय विधायक बनने की तैयारी में हैं।
खबरों के अनुसार जगमीत सिंह ने अपने चुनाव प्रचार के जरिए युवा मतदताओं के साथ जुड़ने को प्राथमिकता दी है । उन्होंने टिकटॉक का इस्तेमाल कर युवा मतदताओं कोे रिझाना चाहा जबकि अन्य राजनीतिक या तो ऐसा कर नहीं सके या उन्होंने ऐसी कोशिश नहीं की। पिछले सप्ताह सिंह जगमीत सिंह ने टिकट़ॉक पर 15 सैकेंड के 2 वीडियो डाल कर रैप म्यजिक के साथ अपने चुनाव अभियान में मुख्य संदेश दिए जो वायरल हो गए। इन वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि चुनावी पोल के अनुसार, ट्रूडो और लिबरल पार्टी का अपनी प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी से कड़ा मुकाबला है। तीसरे नंबर पर NDP पार्टी दिख रही है जिसके प्रमुख जगमीत सिंह हैं। उन्होंने अभी हाल में कहा है कि अगर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो वो लिबरल पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। ” जगमीत सिंह सिख समुदाय से आते हैं और इस समुदाय का एक बड़ा तबक़ा ट्रुडो को पसंद करता रहा है। बताते हैं, “कनाडा में भारतीय समुदाय के 15 से 16 लाख लोग हैं और उनमें क़रीब 5 लाख सिख हैं।