Tuesday , February 11 2025 8:30 AM
Home / Uncategorized / कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन ने बोइंग सौदा रद्द करने की दी धमकी

कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन ने बोइंग सौदा रद्द करने की दी धमकी


टोरंटो: कनाडा के रक्षा मंत्री ने एक बार फिर विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 18 फाइटर जैट विमान खरीदने संबंधी सौदा रद्द करने की धमकी दी है क्योंकि उसने कनाडा की विमान निर्माता कंपनी बम्बार्डियर के खिलाफ अनुचित व्यापार की शिकायत की है।

बोइंग से अपनी शिकायत वापस लेने की अपील
भारतीय मूल के कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि बम्बार्डियर के खिलाफ बोइंग की कार्रवाई ‘निराधार’ है और यह ‘विश्वसनीय भागीदार’ का व्यवहार नहीं है। उन्होंने कहा कि सुपर हार्नेट लड़ाकू जैट विमान खरीदने के लिए एक विश्वसनीय कारोबारी भागीदार की जरूरत है। सज्जन ने एक भाषण के दौरान बोइंग से अपनी शिकायत वापस लेने की अपील की।