Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / News / बांग्लादेश में भारतीयों का वर्क परमिट कैंसिल करो, उस्मान हादी की पार्टी ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

बांग्लादेश में भारतीयों का वर्क परमिट कैंसिल करो, उस्मान हादी की पार्टी ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम


बांग्लादेश में इंकलाब मंच ने अपने नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को अल्टीमेट दिया है। हादी की इस महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इंकलाब मंच ने मोहम्मद यूनुस के प्रशासन को धमकी देते हुए बांग्लादेश में काम करने वाले भारत के नागरिकों के लिए जारी वर्क परमिट रद्द करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि अगर हादी की हत्या की जांच और आरोपियों की वापसी को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे देशव्यापी आंदोलन को और तेज करेंगे। उस्मान हादी एंटी-इंडिया भाषणबाजी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने नॉर्थ ईस्ट इंडिया को लेकर विवादित बयान दिए थे।
इंकलाब मंच ने यह मांग उस वक्त की है जब ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सीनियर अधिकारी एसएन नजऱुल इस्लाम ने खुलासा किया कि हादी की हत्या के आरोपी भारत भाग गए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि 12 दिसंबर को हमले के बाद संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख हलुआघाट सीमा पार कर भारत के मेघालय भाग गये। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो भारतीयों ने भागने में आरोपियों की मदद की है। पुलिस के इस बयान के बाद बाग्लादेश में भारत विरोधी नारेबाजी और तेज हो गया है।