
लंदन(मंदीप खुर्मी): इंग्लैंड की स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट की तरफ से Layth Ahmed और नवीद रहमान नामक दो नौजवानों को सवा दो साल की कैद की सजा सुनाई गई।
गौरतलब है कि दोनों आरोपी अप्रैल 2016 में पुलिस की तरफ से उन की तेज रफ़्तार कार का पीछा करने उपरांत पकड़े गए थे। पुलिस का कहना है कि ये दोनों नौजवान चोरी की हुई बंदूक के साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकते थे।
28 अप्रैल 2016 को पुलिस ने उनकी काले रंग की कार की नकली नंबर प्लेट ट्रेस करने के उपरांत उन्हे पकड़ लिया था। उन दोनों से पकड़ा गया हथियार मार्च 2016 में कैम्ब्रिज में हुई हथियारों की लूट वाला होने की शंका अभिव्यक्ति जा रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website