Thursday , March 13 2025 9:38 PM
Home / Off- Beat / पेट्रोल पंप पर कार चालक ने की बेवकूफी, भड़क गई आग (Video Viral)

On Wednesday October 10th at 3pm companies responded to 20 Route 4 East Lukoil for a gas pump on fire. A driver prematurely pulled away from the pump before refueling was completed causing the pump to break away from the base and the gasoline vapors ignited. A attendant from the gas station attempted to extinguish the fire with extinguishers and he was successful after the emergency fuel cut off switch was hit. Upon arrival of the fire companies fire was out. A precautionary handline was stretched while companies checked for extension. Companies remained on scene for the arrival of the building department. No injuries were reported. Hackensack police to handle the investigation. The below video shows the incident.

Posted by City of Hackensack Fire Department on Thursday, October 11, 2018

पेट्रोल पंप पर कार चालक ने की बेवकूफी, भड़क गई आग (Video Viral)


न्यू जर्सी: पेट्रोल पंप पर कार में गैस भराने आए एक युवक ने एेसी बेवकूफी भरी हरकत की जिस वजह से पंप पर आग लग गई। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की समझदारी से आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।मामला न्यू जर्सी का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कार चालक पहले पंप पर गैस लेने के लिए रुकता है। लेकिन इससे पहले की पंप के कर्मचारी उसकी कार से गैर की पाइप निकलाते वह कार लेकर जाने लगता है।
इस वजह से गैस का पाइप उससे लगी मशीन के साथ उखड़ जाता है और वहां आग लग जाती है। आग को देखने के बाद पेट्रोल पंप का कर्मचारी फौरन वहां आता है और आग पर काबू पाने की कोशिश करता है। लेकिन कुछ सेकेंड्स के अंदर ही वह आग पर काबू भी पा लेता है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से ही फरार है।