
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास में सोमवार को एक कार घुस गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने कार चालक को मार गिराया। अधिकारियों ने दूतावास क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर जनता से इस इलाके से दूर रहने का आग्रह किया। पुलिस सार्जेंट कैथरीन विंटर्स ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारियों ने वीजा कार्यालय की लॉबी में जाकर कार चालक से संपर्क किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेलीविजन चैनल पर प्रसारित वीडियो में एक वाहन को चीनी वाणिज्य दूतावास की इमारत में टक्कर मारते देखा जा सकता है। विंटर्स के मुताबिक, उन्हें यह नहीं पता है कि वाहन के इमारत से टकराने के समय कितने लोग उसके अंदर थे, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग और चीनी वाणिज्य दूतावास के जांचकर्ताओं के साथ पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है।
चीन ने की निंदा – विंटर्स ने कहा, ‘काश मैं आपको अधिक जानकारी दे पाती, लेकिन यह एक जटिल जांच से जुड़ा मामला है।’ चीनी वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में सोमवार की घटना की निंदा की। बयान में कहा गया है, ‘हमारा दूतावास इस हमले की कड़ी निंदा करता है।’ वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने घटना के बारे में और जानकारी मांगी है और कहा है कि इसे ‘कानून के अनुसार गंभीरता से सुलझाया जाए।’
क्या बोला चीन का विदेश मंत्रालय – चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को दैनिक पत्रकार वार्ता में, वाणिज्य दूतावास को हुए नुकसान या कर्मचारियों और आगंतुकों के घायल होने के बारे में कोई विवरण दिए बिना उस बयान को दोहराया। वांग ने देशों के संबंधों से जुड़े वर्ष 1961 के समझौते का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम अमेरिका से तेजी से जांच शुरू करने और राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के अनुसार चीनी राजनयिक मिशनों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने का आग्रह करते हैं।’
A man crashed his car into #ChineseConsulate in #SanFrancisco. pic.twitter.com/tuQggCXZso
— Sergii 龍天 (@sergii_san) October 10, 2023
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website