Wednesday , October 15 2025 8:06 AM
Home / Off- Beat / कार के नीचे आई बिल्ली की शख्स ने चमत्कारिक तरीके से बचाई जान, दिल छू लेगा VIDEO

कार के नीचे आई बिल्ली की शख्स ने चमत्कारिक तरीके से बचाई जान, दिल छू लेगा VIDEO


जाको राखे साईयां मार सके न कोय कहावत उस समय सही साबित हुई जब एक कार के नीचे आई बिल्ली को एक शख्स ने चमत्कारिक तरीके से बचा लिया। घटना का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिल्वर रंग की कार पार्किंग में खड़ी है। तभी एक बिल्ली आई और उस कार के नीचे जाकर बैठ गई।
इस बीच चालक ने कार स्टार्ट की और आगे बढ़ने लगा तो पीछे एक अन्य कार में बैठे शख्स ने देख लिया और हॉर्न मारकर ड्राइवर को अलर्ट किया। लेकिन उसने सुना नहीं। अचानक एक शख्स भागते हुए गया और कार का पहिया बिल्ली पर चढञने से पहले ही उसने फुर्ती से बिल्ली को निकाल उसको मरने से बचा लिया।
कार में लगे डैशकैम में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. आगे जाकर चालक ने कार रोकी तो शख्स ने उसे बिल्ली के बच्चे की तरफ इशारा किया। यूट्यूब के मुताबिक, ये घटना रूस के सरगटकोए में हुई मानी जा रही है।