Wednesday , December 4 2024 8:14 PM
Home / Sports / चांदीमल का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता

चांदीमल का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता

2
दांबुला: जार्ज बैली (70) के जुझारु अर्धशतक और मैथ्यू वेड (42) की उपयोगी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (102) के शतक पर पानी फेरते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को श्रीलंका को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश चांदीमल के शानदार 102 रन की बदौलत 49.2 ओवर में 226 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चांदीमल ने 130 गेंदों में सात चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए। उन्हें फाक्नर ने जंपा के हाथों कैच कराया। चांदीमल के अलावा अपना आखिरी सीरीज खेल रहे तिलकरत्ने दिलशान ने 65 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रनों का योगदान दिया।

दिलशान और चांदीमल ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। पिछली सात एकदिवसीय पारियों में पांच अर्धशतक और एक शतक जडने वाले चांदीमल ने अपने 117वें मैच में चौथा शतक पूरा किया। इस बीच श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 178 रन हो गया। चांदीमल ने दिलरुवान परेरा (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर श्रीलंका को 226 सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 10 ओवर में 38 रन पर तीन विकेट, हेसिं्टग्स ने 10 ओवर में 41 रन पर दो विकेट, मिशेल स्टार्क ने 42 रन पर दो विकेट और हेजलवुड ने एक विकेट लिए। श्रीलंका के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन बैली (70) ने ट्रेविस हेड (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 और फिर मैथ्यू वेड (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।

बैली ने 99 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 70 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 38 ओवर में चार विकेट पर 187 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसे जीत के लिए 12 ओवर में सिर्फ 40 रन चाहिए थे लेकिन इसके बाद उसका स्कोर सात विकेट पर 206 रन हो गया लेकिन टीम 46 ओवर में आठ विकेट पर 227 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 30 रन पर दो विकेट, अमिला अपोंसो ने 44 रन पर दो विकेट और दिलरुवान परेरा ने 45 रन पर दो विकेट झटके।