
‘वंडर वुमन’ फेम इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट को ‘वॉक ऑफ फेम’ इवेंट में स्टार देकर सम्मानित किया गया। हालांकि, समारोह के दौरान फिलिस्तीन और इजरायल के प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। फिलिस्तीन समर्थक एक्ट्रेस को यह सम्मान दिए जाने से खासे नाराज आए, उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और ‘वंडर वुमन’ फेम गैल गैडोट गाजा में चल रहे युद्ध के बारे में हमेशा से खूब मुखर रही हैं। मंगलवार, 18 मार्च को उन्हें हॉलीवुड के ‘वॉक ऑफ फेम’ पर एक स्टार देकर सम्मानित किया गया। लेकिन यह समारोह हंगामे की भेंट चढ़ गया। फिलिस्तीनी और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों समारोह के बीच में घुस गए। उन्होंने हाथों में बैनर लिए हुए थे और कार्यक्रम के दौरान वो आपस में ही भिड़ गए।
‘वैराइटी मैगजीन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, समारोह के समापन से ठीक पहले दर्जनों प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल के पास जमा हो गए। फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ‘हीरोज फाइट लाइक फिलिस्तीनी’, ‘नो अदर लैंड वॉन ऑस्कर’ और ‘वाइवा वाइवा फिलिस्तीन’ जैसे नारे लिखे लिखे बैनर पकड़े हुए थे।
सील कर दिया था इलाका, फिर भी घुस गए प्रदर्शनकारी – हालांकि, प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हॉलीवुड बुलेवार्ड इलाके को बंद कर दिया गया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों समारोह में व्यवधान पैदा करने में कामयाब रहे। भीड़ ने ‘मुक्ति के साथ उठो, कब्जे के साथ नीचे उतरो’ और ‘इजराइल में अपराध के लिए एक पैसा नहीं, एक भी पैसा नहीं’ जैसे नारे भी लगाए।
‘गैल गडोट इजरायली है, हम उसका जश्न क्यों मनाए’ – एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बातचीत में गैल गैडोट को सम्मान दिए जाने पर नाराजगी जताई। उसने कहा, ‘कोई कारण नहीं है कि हमें एक इजरायली का जश्न मनाना चाहिए।’ प्रदर्शनकारियों ने गैल गडोट की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर रही हैं और अपना सिर रेत में छिपाए फिर रही हैं।
झंडा चोरी का आरोप, भिड़ गए इजरायल और फिलिस्तीन के प्रदर्शनकारी – मामला तब और बढ़ गया जब एक सपोर्टर ने फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी पर इजरायली झंडा चुराने और वहां से भागने के प्रयास का आरोप लगाया। बाद में पुलिस को जोर-आजमाइश करनी पड़ी।
गैल गडोट ने कहा- यह स्टार मुझे याद दिलाएगा… – ‘वॉक ऑफ फेम’ सेरेमनी को स्टीव निसेन ने होस्ट किया। समारोह में फिल्म निर्माता पैटी जेनकिंस, एक्टर विन डीजल और शिरा हास ने भी हिस्सा लिया। गैल गैडोट ने सम्मान पाने के बाद कहा, ‘मैं इजरायल के एक शहर की लड़की हूं, यह स्टार मुझे याद दिलाएगा कि कड़ी मेहनत, जुनून और थोड़े विश्वास के साथ, कुछ भी संभव है।’
गैल गडोट ने विन डीजल का किया शुक्रिया – विन डीजल के बारे में बात करते हुए गैल गडोट ने कहा, ‘आपने मुझे फास्ट एंड फ्यूरियस परिवार में न्योता दिया, एक बड़ी शुरुआत की बात की। यह मेरी पहली फिल्म थी और मुझ पर आपके विश्वास ने मेरे जीवन की दिशा पूरी तरह से बदल दी।’
21 मार्च को रिलीज रिलीज होगी गैल गडोट की फिल्म – वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट आगे डिज्नी की लाइव-एक्शन ‘स्नो व्हाइट रीमेक’ में नजर आएंगी। इसमें वह ईविल क्वीन के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म में राहेल जेग्लर लीड रोल में हैं और यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Home / Entertainment / ‘वंडर वुमन’ फेम गैल गडोट के ‘वॉक ऑफ फेम’ इवेंट में हंगामा, फिलिस्तीन और इजरायल समर्थक भिड़े, खूब लगाए नारे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website