चिनाब रिवर ब्रिज के ऊपर से जब ट्रेन गुजरती है, तो उसमें बैठे पैसेंजर नजारा ही देखते रह जाते हैं। लेकिन इस बार चिनाब रिवर ब्रिज को लोको पायलट ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है। जिसे देखने के बाद यूजर्स भी प्रकृति की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर की उंचाई पर बना रिवर ब्रिज इंजीनियरिंग की एक नायाब मिसाल है। इस ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बताया जाता है, जो कठिन Geography (भूगोल) और मुश्किल हालातों में बनकर तैयार हुआ है। ऐसे में जब इस ब्रिज से ट्रेन गुजरेगी, तो उसमें बैठे पैसेंजर्स को ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जो कुदरत की सुंदरता को दर्शाता।
चिनाब रिवर ब्रिज इंडियन रेलवे नेटवर्क को कश्मीर घाटी से जोड़ने का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर भारतीय रेलवे ने भी लंबे समय तक काम किया है। खैर, इस ब्रिज पर ट्रेन दौड़ा रहे एक लोको पायलट ने अपने फोन के कैमरे में ऐसा नजारा रिकॉर्ड किया है, जो इंटरनेट की जनता को अद्भुत और अतुलनीय लग रहा है। कई यूजर्स तो इसे तकनीक और कुदरत का खूबसूरत संगम भी बता रहे हैं।
चिनाब ब्रिज से गुजरी ट्रेन… ट्रेन के आगे की दिशा में जब लोको पायलट चिनाब रिवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा होता है, तो वह कैमरा ऑन करके वीडियो बनाने लगता है। ऐसे में जहां एक तरफ लोगों के नजर पहले तो ब्रिज के पिलर पर जाती है, तो वही दूसरी ओर ऊंचे पहाड़ और हरियाली भी दिखाई देती है। जिसे देखने के बाद लोग खुद को इस नजारे की तारीफ करने से नहीं रोक पाते।
करीब 49 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। जिस पर अब तक करीब डेढ़ लाख के ऊपर व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वही पोस्ट पर 30 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
भव्य और अद्वितीय नजारा… X पर इस वीडियो को @Sanatanii_ ने पोस्ट करते हुए लिखा- लोको पायलट की नजर से भव्य चिनाब रेल ब्रिज का अद्वितीय दृश्य। इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स इस ब्रिज की खूबसूरती के साथ-साथ इसे बनाने में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बताते चले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 6 जून को विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया है।
लोको पायलट की नजर से भव्य चेनाब रेल ब्रिज का अद्वितीय दृश्य। pic.twitter.com/p0YKLPKD1I
— Sanatanii (@Sanatanii_) June 6, 2025