कुकीज तो बच्चो की फेवरेट होती है। ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट में कुकीज खाना ही पसंद करते है। अगर आप और आपके परिवार वाले कुकीज खाने की शौकीन है तो मार्कीट से लगाने के बजाए इस बार घर पर ही हैल्दी केले और ओट्स से बनी कुकीज खाएं। आइए जानते है चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की आसान विधि।
सामग्री
– 2 केले
– चॉकटेल चिप
– ओट्स
विधि
1. केले के छिलके उतारकर उन्हें एक ब्राउल में अच्छे से मैश कर लें।
2. इसके बाद इसमें ओट्स डालें और फिर अच्छे से मिक्स कर लें।
3. अब चॉकलेट चिप्स लें और ओट्स वाले मिश्रण में डालें।
4. फिर ट्रे पर बटर लगा लें और ओट्स वालें मिश्रण को हथेली में लेकर गोल आकार दें, फिर ट्रे में रखें।
5. अब ट्रे को ओवन में 10-15 मिनट के लिए 350F पर बेक करें।