
कैलिफोर्निया में मई 2017 में दो साल के जोसेफ डडेक पर आइकिया की कपड़े की अलमारी गिर गई। दम घुटने से जोसेफ की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आइकिया ने 331 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। आइकिया दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेलर कंपनी है। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में भी आइकिया ने तीन परिवारों को 360 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया था। इन बच्चों के ऊपर भी इसी स्वीडिश कंपनी की अलमारी गिरने से मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के इतिहास में गलत तरीके से हुई बच्चे की मौत के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट है। बच्चे के माता पिता जोलिन और क्रेग डडेक ने कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि इस 30 इंच के ड्रेसर के गिरने से हमारे 2 साल के बच्चे के साथ ऐसा हो सकता है। बाद में हमको समझ में आया कि यह डिजाइन से ही अस्थिर था।
जोलिन और क्रेग डडेक ने बताया, हम यह केस इसलिए लड़ रहे थे ताकि यह कहानी दुनिया के सामने आए। जिससे फिर किसी दूसरे परिवार के साथ ऐसा दोबारा न हो। इन दुर्घटनाओं के बाद कंपनी ने सुरक्षा कारणों के चलते 32 किलो वजन वाली ऐसी लाखों अलमारियों को बाजार से वापस मंगाया था, क्योंकि इस अलमारी के गिरने से 5 और बच्चों की भी मौत हो गई थी। यह कंपनी के इतिहास में किसी प्रोडक्ट को वापस बुलाने का सबसे बड़ा मामला था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website