Wednesday , October 15 2025 2:49 PM
Home / Off- Beat / बच्चे ने क्रिसमस गिफ्ट का किया खतरनाक इस्तेमाल, लग गई यार्ड में आग

बच्चे ने क्रिसमस गिफ्ट का किया खतरनाक इस्तेमाल, लग गई यार्ड में आग


12 साल के बच्चे ने क्रिसमस गिफ्ट का ऐसा खतरनाक इस्तेमाल किया कि पेरेंट्स के होश उड़ गए। बच्चे ने गिफ्ट में मिले मैग्नीफाइंग ग्लास से अपने घर के यार्ड में ही आग लगा दी। हालांकि, उससे ऐसा गलती से हुआ। दरअसल, यह घटना अमेरिका के टेक्सास की है, जहां एक बच्चे ने अपने ही घर के यार्ड में मैग्नीफाइंग ग्लास से गलती से आग लगा दी। इस घटना के वीडियो और तस्वीरों को निसा लिन पार्सन ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निसा लिन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”क्रिसमस पर बेटे कायडन के मैग्नीफाइंग ग्लास मांगने पर परिवार ने एक बार भी नहीं सोचा कि वो इससे क्या कर सकता है। हालांकि,हमें इस बात का एहसास नहीं था कि वह यह देखने के की कोशिश कर सकता है कि अगर सूरज की किरणों को बढ़ाने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल किया जाए तो क्या हो सकता है?”
अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ”हमने देखा कि वो अपने दो भाइयों के साथ बाहर जाकर मैग्नीफाइंग ग्लास से कागज के कुछ टुकड़े जला रहा था और तब तक सब ठीक था। जब तक वो भागते हुए अंदर नहीं आए और हमें यह नहीं बताया कि घर के बाहर यार्ड में आग लग गई है और क्रिसमस पर लगाई गई लाइट्स जल रही हैं।
इसके बाद मैं और जस्टिन तुरंत बाहर भागे और देखा कि पूरा यार्ड जलने के कारण काले रंग का हो गया है। हमने फटाफट बाल्टी उठाई, जस्टिन ने पानी डाला और मैं अंदर से कंबल लेकर आई, ताकि आग बुझा सकें।