Thursday , March 13 2025 9:38 PM
Home / Off- Beat / साइकिल चला रहे थे बच्चे, पास ही घात लगाए बैठा था माउंटेन लॉयन

साइकिल चला रहे थे बच्चे, पास ही घात लगाए बैठा था माउंटेन लॉयन


रिहायशी इलाके में घुसा माउंटेन लॉयन! : इस वीडियो ने बहुतों को डरा दिया है। मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है जहां दो बच्चे सड़क पर साइकिल चला रहे थे। वे खुश और अपने में मस्त थे। उन्हें इस बात का भी एहसास नहीं था कि एक घर के फ्रंट यार्ड में बैठा माउंटेन लॉयन उन्हें छिपकर देख रहा है। इस पूरी घटना को एक शख्स ने कैमरे में कैद कर क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस क्लिप ने लोगों को चौंकाने के साथ उन्हें एक सबक भी दिया है कि बच्चों को इस तरह से अकेले नहीं छोड़ना चाहिए वो भी उस इलाके में जहां जानवर घुसपैठ करते रहते हों।
छिपकर देख रहा था बच्चों को… : इस वीडियो को यूट्यूब पर Timothy Kerrisk III नाम के चैनल से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कैलिफोर्निया के पैसिफिक में एक माउंटेन लॉयन सड़क पर साइकिल चला रहे बच्चों को बड़े ध्यान से देख रहा है। यह मेरे घर के सामने का नजारा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 लाख से अधिक व्यूज और 1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
क्या है वीडियो में? : देखा जा सकता है कि एक माउंटेन लॉयन किसी घर के फ्रंट यार्ड में बैठकर सड़क पर खेलते बच्चों को गौर से देख रहा है। जैसे ही उसे किसी की मौजूदगी का एहसास होता है तो वह यार्ड से निकलकर पास खड़ी कार के नीचे जा छिपता है और साइकिल चलाते बच्चों को देखने लगता है। हालांकि, बाद में वो वहां भाग जाता है।
समझ लिया था उसे कुत्ता! : वीडियो फिल्माने वाले शख्स ने कहा, ‘मुझे लगा वो किसी का कुत्ता है जो मेरे यार्ड में घुस आया है। उसे भगाने के लिए मैं जोर से बोला- यहां से भाग जाओ! जब उसने मेरी तरफ देखा तो मैं शॉक्ड था क्योंकि वह कोई डॉग नहीं, बल्कि एक माउंटेन लॉयन था। फिर एहसास हुआ कि उसकी नजरें बच्चों पर हैं तो मैंने चिल्लाकर उन्हें अगाह किया और घर के अंदर जाने को कहा। इसके बाद मैं घर से निकला तो वह मुझे देखकर भागा और एक कार के नीचे जा छुपा और फिर पहाड़ों की तरफ दौड़ गया।