
भारत केे पड़ोसी देश चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। चीन के सरकारी थिंंक टैंक के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर तारीफ की है। चीनी ऑफिसर ने कहा कि पीएम मोदी के राज में भारत की विदेश नीति पहले से कहीं अधिक चुस्त हुई है। मोदी के राज में देश काफी तरक्की कर रहा है। मोदी में जोखिम लेने की क्षमता है जो उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग बनाती है।
चीनी विदेश मंत्रालय के थिंक-टैंक चाइना इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के उपाध्यक्ष रोंग यिंग ने कहा कि मोदी ने अपार क्षमता से एक विशिष्ट और अद्वितीय ‘मोदी सिद्धांत’ गठित किया है। यही सिद्धांत भारत के उभार के लिए योगदान दे रहा है।
यिंग ने कहा कि मोदी ने अपने शासनकाल में अन्य देशों के साथ रिश्तों को गंभीरता से लिया है। भारत ने जापान और अमेरिका के साथ रिश्तों को मधुर बनाने के साथ ही उनका राजनीतिक लाभ भी बखूबी उठाया है। मोदी सरकार की विदेश नीति पूर्ववर्ती सरकारों के मुकाबले अधिक दृंढ और निश्चयपूर्ण हो गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website