Wednesday , September 18 2024 4:21 AM
Home / News / चीन में जन्मे इस सूअर की PHOTOS सोशल साइट्स पर VIRAL

चीन में जन्मे इस सूअर की PHOTOS सोशल साइट्स पर VIRAL

pig1
चीनः चीन के सिचुआन प्रांत के लुझोउ में एक दो मुंह वाले सूअर का जन्म हुआ है। इसकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं। इस दो मुंह, दो नाक और 3 आंखों वाले सूअर को कई लोग खरीदना चाहते हैं। इस सूअर का जन्म 5 जून को हुआ था। इसके बाद से ही ये लोकल मीडिया में पॉपुलर हो गया। इसे ‘फ्रीक पिग’ के नाम से बुलाया जा रहा है।

इसके ऑनर झोंग गुओयुआन ने कहा कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं। वह इसके लिए 20 हजार रुपए तक देने को तैयार हैं, लेकिन वह इस अनोखे पिग को बेचना नहीं चाहता। यह पहली बार नहीं हुआ, जब इस तरह के दो मुंह वाले सूअर का जन्म हुआ हो। इसके पहले अगस्त 2015 में तियानजिन के बौद्ध मंदिर के बाहर भी एक दो मुंह वाला सूअर मिला था। वहीं, जून 2015 में चॉन्गकिंग में भी एक दोमुंहे सूअर का जन्म हुआ था। इसकी 3 माह बाद मौत हो गई थी।