Sunday , December 21 2025 10:45 AM
Home / Business & Tech / चीन ने तोड़ा Elon Musk का गुरूर, लाया Starlink से 10 गुना फास्ट सैटेलाइट इंटरनेट, कहां टिकता है भारत?

चीन ने तोड़ा Elon Musk का गुरूर, लाया Starlink से 10 गुना फास्ट सैटेलाइट इंटरनेट, कहां टिकता है भारत?


सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में रेस लगी है। एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक इस रेस में लीडिंग पोजिशन में थी। लेकिन अब उसको चीन से जोरदार टक्कर मिल रही है। चीन ने स्टारलिंक से तेज सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पेश करने का दावा किया है। चीन का दावा है कि सैटेलाइट से जमीन पर 100 Gbps की इंटरनेट स्पीड को हासिल कर लिया है।
1 सेंकेंड में डाउनलोड होंगी 10 फिल्में – साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की मानें, तो कॉमर्शियल सैटेलाइट कंपनी Chang Guang सैटेलाइट टेक्नोलॉजी ने अपनी Jilin-1 सैटेलाइट की मदद से ट्रक माउंटेड ग्राउंड स्टेशन पर 100 GbPs की स्पीड हासिल की है। यह स्पीड उसकी पहले की स्पीड से 10 गुना ज्यादा है। चीन की सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड को ऐसे समझा जा सकता है कि इस स्पीड के साथ आप 10 फुल लेंथ मूवी को मात्र 1 सेकेंड में डाउनलोड कर पाएंगे।
कम खर्च में चीन ने किया कमाल – एलन मस्क ने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए करीब 5500 से ज्यादा सैटेलाइट को भेजा है। साथ ही 42000 से ज्यादा सैटेलाइट भेजने की प्लानिंग है। लेकिन चीन की Jilin ने केवल 80 सैटेलाइट भेजकर कारनामा कर दिया। jilin-1 की सैटेलाइट पृथ्वी से करीब 535 किमी. दूर है, जबकि स्टारलिंक सैटेलाइट करीब 550 किमी दूर हैं।
भारत की क्या है तैयारी – सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में भारत भी एंट्री लेने के लिए तैयार है। जियो और एयरटेल दोनों प्राइवेट कंपनियां की ओर से तैयारी की जा रही है। हालांकि चीन और स्टारलिंक के मुकाबले में भारत मौजूदा वक्त में काफी पीछे नजर आ रहा है। वही चीन और अमेरिका एआई चैटबॉट जैसे डीपसीक और चैटजीपीटी की दुनिया में भी रेस लगा रहे हैं। एआई चैटबॉट की दुनिया में भी भारत दोनों देशों से पीछे है।