
बीजिंग: चीन के सैन्य निरीक्षकों ने आज कहा कि गलत प्रतिपूर्ति का दावा करके और सार्वनिक धनराशि का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के वास्ते करके अनुशासन तोड़ने के लिए 46 अधिकारियों को दंडित किया गया है।
सेंट्रल मिलिट्री कमीशन(सीएमसी)के तहत आने वाली एक अनुशासन एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मियों को अनुशासन तोड़ने के 10 मामलों में लिप्त पाए जाने पर दंडित किया गया। इसमें गलत प्रतिपूर्ति दावा, सार्वजनिक धनराशि का इस्तेमाल निजी मेहमानों के स्वागत में करना,सरकारी कार का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों के लिए करना शामिल है।इन मामलों में एेसे 19 अधिकारियों को भी दंडित किया गया है जो सीधे तौर पर इन मामलों में शामिल नहीं थे लेकिन वे अपने समकक्षों पर प्रभावी तरीके से नजर नहीं रख पाए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website