चीन के एक गांव में ऐसी प्रथा है जिसमें लोग अपने घरों में जहरीले सांपों को पालते हैं। ‘जिसिकियाओ’ नाम के गांव में साल भर में 30 लाख सांप पैदा होते है। जबकि इस गांव की आबादी करीब 1000 है। क्या है सांप पालने के पीछे वजह…
यहां पर पाले जाने वाले सांपों में अजगर, कोबरा और वाइपर जैसे खतरनाक और जहरीले सांप शामिल हैं। इस गांव में सांपों को शौकिया तौर पर नहीं बल्कि उनके शरीर के अन्य अंगों के लिए पाला जाता है। बता दें कि सांप का मीट चीन में शौक से खाया जाता है साथ ही इनके शरीर के अंगो का उपयोग चीनी दवा उद्योग में होता है।
इस गांव के लोग कोबरा, अजगर, वाइपर जैसे खतरनाक सांपों से नहीं डरते हैं। हालांकि, एक फाइव स्टेप नाम के स्नेक से खूब डरते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस सांप के काटने के बाद आपकी मौत महज पांच कदम चलने के दौरान हो जाती है।