पेइचिंग: चीन ने एक बार फिर धमकी भरे लहजे में कहा है कि भारत को डोकलाम जैसी घटनाओं से भविष्य में बचना चाहिए। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली को इस सीमा विवाद से सबक सीखने की सलाह दी है। वांग ने कहा कि 2 बड़े देशों के बीच मतभेद सामान्य बात है लेकिन इसे एक किनारे रखकर लंबे समय के समाधान पर काम करना चाहिए।
सिक्किम सैक्टर में पिछले अढ़ाई महीने से जारी गतिरोध के बाद इस मुद्दे पर सोमवार को दोनों पक्षों ने पीछे हटने का फैसला किया जिसके 2 दिनों के बाद वांग ने यह टिप्पणी की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से एक सप्ताह पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।