Monday , October 7 2024 1:07 PM
Home / News / चीन के सबसे बड़े रॉक बैंड ने बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड

चीन के सबसे बड़े रॉक बैंड ने बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड

7
बीजिंग : चीन में सबसे बड़े रॉक बैंड ने प्रस्तुति का नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया हैै। इस बैंड में 953 कलाकारोंं ने एक साथ प्रस्तुति दी जबकि पिछले रिकॉर्ड की तुलना में इस बार के कार्यक्रम में लगभग दोगुने कलाकार थे।

विशाल बैंड में कुल 6 अलग-अलग खंड थे जिसमें 349 गायक, 154 गिटार बजाने वाले, 151 ड्रमर आदि थे । गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करने के लिए प्रस्तुति अच्छे स्तर की थी और अनुभवी पेशेवरों ने दी थी। बीजिंग कंटेमपॉरी म्यूजिक अकादमी के 953 व्यक्तियों वाले रॉक बैंड ने जानमाने गायक-गीतकार सूई जिआन की अगुवाई में प्रस्तुति दी।