
नई दिल्ली: डोकलाम में निर्माण कार्य किए जाने के बाद चीन ने अब तिब्बत में अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। चीन ने यहां फाइटर जैट और नेवी के वॉरशिप्स तैनात कर दिए हैं। इससे साफ तौर पर उसकी भारत को उकसाने वाली कार्रवाई का संकेत मिलता है। तिब्बत में सिर्फ चीन की सेना ही नहीं बल्कि पी.एल.ए. एयरफोर्स और नेवी ने भी हाल ही के दिनों में अपनी ताकत दिखाई है। बीते साल के मुकाबले तिब्बत में चीन ने फाइटर जैट्स की तैनाती में 20 फीसदी का इजाफा कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक हालिया इंटैलीजैंस नोट में कहा गया है, ‘‘बीते 3 सप्ताह में फाइटर जैट्स की संख्या 47 से 51 के करीब हो गई है। बीते साल की तुलना में यह संख्या 10 एयरक्राफ्ट अधिक है।’’ ल्हासा-गोंगका में चीन ने 8 फाइटर जैट्स तैनात किए हैं। इसके अलावा एयर मिसाइल सिस्टम्स समेत 22 एम.आई.-17 हैलीकॉप्टर्स समेत कई अन्य हथियार भी तैनात हैं। होपिंग-रिकाजे में चीनी वायु सेना के 18 एयरक्राफ्ट्स तैनात हैं। इसके अलावा 11 एम.आई-17 अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स भी शामिल हैं। यही नहीं, चीन ने तिब्बत में भारत से लगती सीमा में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी तैनात कर दिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website