Friday , December 13 2024 8:36 PM
Home / Sports / क्रिस गेल ने शेयर की बेटी ‘ब्लश’ के साथ पहली Photo

क्रिस गेल ने शेयर की बेटी ‘ब्लश’ के साथ पहली Photo

gayl2-llनई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने ‘मदर्स डे’ पर अपनी लिव इन पार्टनर नताशा और बेटी ‘ब्लश’ के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। यह पहला मौका है जब गेल ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।

तस्वीर के साथ गेल ने मैसेज मे लिखा है कि पिछले कुछ सालों से मैं तुम्हें चिढ़ाकर कहता था कि हैप्पी मदर्स डे। आज ये सच हो गया। हैप्पी मदर्स डे नताशा मैं दुनिया की सभी मदर्स को शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि गेल हाल ही में बेबी ब्लश के पापा बने हैं और इस कारण वो आईपीएल के कुछ मैचों से नदारद थे।