Tuesday , October 14 2025 10:52 PM
Home / Entertainment / क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में पूछा ‘जय श्री राम’ का मतलब, भीड़ की दहाड़ सुन चौंके, बुमराह पर भी लिए मजे

क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में पूछा ‘जय श्री राम’ का मतलब, भीड़ की दहाड़ सुन चौंके, बुमराह पर भी लिए मजे


मुंबई में कोल्डप्ले के दौरान कई सारे मोमेंट्स आए जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। क्रिस मार्टिन ने गाना गाते हुए कई सारे प्यारे पल शेयर किए, जिनकी झलक सामने आई है। इनमें से एक में वो ‘जय श्री राम’ का मतलब पूछते भी नजर आ रहे हैं।
कोल्डप्ले 1997 से चलता आ रहा एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। बैंड में सिंगर क्रिस मार्टिन हैं। गिटार पर जॉनी बकलैंड सहित बेसिस्ट, गाइ बेरीमैन और विल चैंपियन इस पूरी टीम में हैं। अपने लाइव प्रदर्शन के लिए मशहूर, यह उनकी भारत की चौथी यात्रा और देश में दूसरा प्रदर्शन है। कोल्डप्ले की शुरुआत 18 जनवरी, 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई। कॉन्सर्ट के बाद से, इसकी कई क्लिप और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और नेटिज़न्स इसे बस देखते ही जा रहे हैं।
कॉन्सर्ट में जाने वालों ने इससे जुड़े अलग-अलग अपडेट्स दिए। क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट में बोर्ड्स को पढ़ रहे थे तभी उनकी नज़र एक बैनर पर पड़ी जिस पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था। सिंगर ने उसे पढ़ा और अपनी जनता से पूछा कि इसका क्या मतलब है। भीड़ की दहाड़ सुनकर उन्होंने कहा कि यह जरूर कुछ अच्छा होगा।
क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट – कॉन्सर्ट के दौरान, बैंड ने अपने फेमस गाने ‘फिक्स यू’ और ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ सहित कई गाने गाए। हालांकि, कॉन्सर्ट में एक और मजेदार पल तब आया जब क्रिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रित बुमरा का नाम कॉन्सर्ट के बीच में जोर से चिल्लाया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद क्रिस को धन्यवाद कहकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए भी सुना गया। क्रिस ने जसप्रित बुमराह के लिए हूटिंग की।