Wednesday , October 15 2025 2:42 PM
Home / Off- Beat / क्रिसमस तोहफे के खिलौने हो रहे थे गायब, पुलिस का कुत्ता निकला चोर (देखें वीडियो)

क्रिसमस तोहफे के खिलौने हो रहे थे गायब, पुलिस का कुत्ता निकला चोर (देखें वीडियो)


अमेरिका के एक पुलिस डिपार्टमेंट ने क्रिसमस के मौके पर जरूरतमंद बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा किए और इसे एक फाउंडेशन को दान देने का फैसला किया। पुलिस स्टाफ ने सभी खिलौनों को एक रूम में रखना शुरू कर दिया लेकिन कुछ ही देर में इनमें से कुछ खिलौने गायब होने लगे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इन खिलौनों को और कोई नहीं बल्कि एक ऐसे प्यारे चोर ने चुराया कि पुलिस हैरान रह गई। दरअसल खिलौने कोई इंसान नहीं बल्कि पुलिस डॉग ही चुरा रहा था और इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस विभाग ने 19 दिसंबर को अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”हमने आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा।अगर आपके पास एक कमरे में बहुत सारे खिलौने हों जिन्हें आपको सेंटा फाउंडेशन को भेजना हो तो आपको हमेशा उस कमरे के दरवाजे को बंद रखना चाहिए नहीं तो खिलौंनो को किसी ऊंची जगह पर रखना चाहिए।” उन्होंने आगे लिखा, ”अगर आप ऐसा नहीं करते तो एक गोल्डन रिट्रीवर चुपके से कमरे में आकर खिलौने अपने साथ ले जाएगा।”.