Sunday , December 21 2025 1:58 AM
Home / Entertainment / क्रिस्‍टोफर नोलन ने बताया 2025 में अपनी फेवरेट फिल्‍म और एक्‍टर का नाम, बोले- इससे बेहतर देखने को नहीं मिलेगा!

क्रिस्‍टोफर नोलन ने बताया 2025 में अपनी फेवरेट फिल्‍म और एक्‍टर का नाम, बोले- इससे बेहतर देखने को नहीं मिलेगा!


दिग्‍गज फिल्‍ममेकर क्रिस्टोफर नोलन हाल ही में पॉडकास्ट में नजर आए। दुनिया जहां उनकी फिल्‍मों की मुरीद है, वहीं डायरेक्‍टर ने एक एक्‍टर की हालिया रिलीज फिल्‍म की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने कहा कि 2025 में इससे बेहतर दर्शकों को और कुछ नहीं मिल सकता।
ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्‍ममेकर क्रिस्टोफर नोलन के हम सब मुरीद हैं। दो बार ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुके नोलन अपनी अद्भुत और लीक से हटकर स्‍टोरी टेलिंग के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे 2002 में आई ‘इनसोमनिया’ हो, ‘द डार्क नाइट ट्र‍िलॉजी’ हो, या फिर ‘इन्‍सेप्‍शन’, ‘इंटरस्‍टेलर’ या ‘ओपेनहाइमर’, दिग्‍गज डायरेक्‍टर ही हर फिल्‍म ने अमिट छाप छोड़ी है। मजेदार बात यह है कि हाल ही एक पॉडकास्‍ट में पहुंचे नोलन ने एक हालिया रिलीज फिल्‍म और इसके लीड एक्‍टर की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने खुद को ‘फैन’ बताते हुए कहा कि साल 2025 में वर्ल्‍ड सिनेमा को इससे बेहतर कुछ और नहीं मिल सकता।
‘द डायरेक्टर्स कट पॉडकास्ट’ पर आए क्रिस्‍टोफर नोलन ने जिस फिल्‍म की इतनी तारीफ की है, वो है इसी महीने अक्‍टूबर में रिलीज हुई ‘द स्‍मैश‍िंग मशीन’, जिसमें ड्वेन जॉनसन लीड रोल में हैं। पॉडकास्ट में नोलन के साथ ‘द स्मैशिंग मशीन’ के डायरेक्‍टर बेनी सफी भी मौजूद थे। फिल्म में ड्वेन जॉनसन की एक्‍ट‍िंग को ‘दिल तोड़ने वाला’ बताते हुए नोलन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ड्वेन का मार्क का किरदार ‘अविश्वसनीय’ है। मुझे लगता है कि यह एक अविश्वसनीय परफॉर्मेंस है और आप इस साल या अगले कई साल में इससे बेहतर काम नहीं देख पाएंगे।’