Wednesday , October 15 2025 11:41 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बेटी की पोस्ट पर ‘डीएनए टेस्ट’ कमेंट पर बौखलाए चंकी पांडे, दिया जवाब

बेटी की पोस्ट पर ‘डीएनए टेस्ट’ कमेंट पर बौखलाए चंकी पांडे, दिया जवाब


बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान फराह खान अपने बिंदास अंदाज के लिए चर्चित हैं। ये तो आप सभी बखूबी जानते है। लेकिन हाल ही में वो चर्चा का विषय बनी हुई थी। जी हां आपको बता दें कि उन्होंने एक मशहूर अभिनेता की बेटी से कहा था कि वो अपना डीएनए टेस्ट कराए। उनकी इस बात से लगता हैं कि उन्हें शक है वो लड़की उस अभिनेता की बेटी नहीं है। दरअसल पिछले दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने चंकी पांडे की बेटी के फोटो पर मजाकिए लहजे में कहा था कि, ‘ये चंकी की बेटी हो ही नहीं सकती, ये बहुत ज्यादा प्यारी है। प्लीज कोई डीएनए टेस्ट करवाओ’ मजाकिया लहजे में कही इस बात पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लेकिन चंकी ने फरहा खान के इस कमेंट को बिल्कुल उसी लहजे में लिया जिस लहजे में फरहा ने कमेंट किया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में चंकी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा‌ कि, ‘उन्हें काफी खुशी हो रही है कि हर कोई उनकी बेटी के बारे में बाते कर रहा है।’
उन्होंने कहा कि, ‘वो और फराह पुराने दोस्त हैं और अक्सर एक दूसरे से ऐसे मजाक करते ही रहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘फराह दरअसल कहना चाह रहीं थीं कि अनन्या बेहद खूबसूरत हैं। उन्होंने अनन्या की तारीफ की है। उन्होंने कहा इस मजाक को लोगों ने ख्वामख्वाह कॉन्ट्रोवर्सी का रूप दे दिया।’