
फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का बिनोद याद है? ‘पंचायत’ से एक्टर अशोक पाठक कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गए हैं। फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट के तहत एक्टर की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ दिखाई गई। इतना ही नहीं, राधिका आप्टे और अशोक पाठक स्टारर इस फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म फेस्टिवल में लोगों से प्यार मिलने के बाद एक्टर और फिल्म की टीम इसे देखकर खुशी से फूले नहीं समा रही है।
Ashok Pathak ने फ्रेंच रिवेरा से तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वह भूरे रंग की शर्ट के साथ क्रीम रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद लोग भला कैसे पीछे रहते, वे कमेंट सेक्शन में आकर अपने प्यारे बिनोद पर प्यार बरसाने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘देख रहे हैं ना बिनोद कैसे शानदार कपड़े पहनकर फोटो खींचे जा रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘बिनोद भैया फुलेरा से सीधे परदेस चले गए। सिद्धांतों में प्रगति को ऐसा ही कहा गया है।’ एक यूजर ने लिखा, ग्राम पंचायत फुलेरा से सीधे कान्स। एक ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद कैसे, #पंचायतसीजन3 से कमाई करने जा रहा है।’
Home / Entertainment / Cannes में ‘पंचायत’ के अशोक पाठक के लिए 10 मिनट तक बजी ताली, फैंस बोले- फुलेरा से सीधा फ्रांस पहुंच गया बिनोद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website