
वॉशिंगटन: विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के 3 भाषण जारी किए हैं जो गोल्डमैन सैक्स को पैसे के बदले दिए गए थे। इससे उनके और वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े खिलाड़ी के बीच संबंधों का खुलासा हुआ है।
क्लिंटन के प्रचार अभियान ने उन टिप्पणियों की सचाई पर सवाल नहीं उठाया है जो उन दस्तावेजों का हिस्सा है जो विकीलीक्स ने प्रचार अभियान के अध्यक्ष जॉन पोडेस्ट की ईमेलों से हैक किए हैं। अभियान ने हैक के लिए रूस की सरकार को दोषी ठहराया है और आरोप लगाया है कि विकीलीक्स राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप को मदद करना चाहता है और अमरीकी सरकार का भी यही मानना है।
इन भाषणों में हिलेरी अन्य मुद्दों के अलावा वित्तीय नियमन, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ संबंधों और अमरीकी विदेश नीति पर विकीलीक्स के पहले किए गए खुलासे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताती दिख रही हैं। हिलेरी ने वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज को ये भाषण तब दिए थे जब वे विदेश मंत्री के तौर पर पद छोड़ चुकी थीं और वाइट हाउस की दौड़ में शामिल हो गई थीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website