Thursday , December 12 2024 11:04 AM
Home / News / हिलेरी ने अंतिम प्राइमरी चुनाव जीता, ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकाबले के लिए तैयार

हिलेरी ने अंतिम प्राइमरी चुनाव जीता, ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकाबले के लिए तैयार

clintontrump-ll
वॉशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन ने अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डैमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी मुहिम अंतिम प्राइमरी में आज मिली जीत के साथ समाप्त की । उन्होंने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को अमरीका की राजधानी में हराकर रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ नवंबर में होनी वाली कड़ी टक्कर का मंच तैयार कर दिया । इस परिणाम ने व्हाइट हाऊस के लिए हिलेरी (68) और आज अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले ट्रंप के बीच होने वाले मुकाबले की घोषणा कर दी ।

अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री एवं न्यूयार्क से पूर्व सीनेटर हिलेरी अमरीका की चुनाव प्रक्रिया के इतिहास में एेसी पहली महिला हैं जो राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की उम्मीदवार बनी हैं । हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘‘हमने वाशिंगटन डीसी में जीत हासिल की । मतदान करने वाले हर मतदाता का धन्यवाद ।’’ सैंडर्स और हिलेरी ने आज मुलाकात की। सैंडर्स ने उम्मीदवार बनने की दौड़ से अभी अपना नाम वापस नहीं लिया है ।