
वॉशिंगटनः अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए कैंपेनिंग का दौर जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और उनके अपोनेंट रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प मतदाताअाें को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी बीच एक मंच पर स्पीच के दाैरान अचानक हिलेरी क्लिंटन की जुबान फिसल गई और वह अपने अपोनेंट डोनाल्ड ट्रम्प काे अपना पति बता बैठी। हालांकि हालांकि उन्होंने तुरंत बात को संभाल लिया।
आखिर क्या है माजरा
जानकारी के मुताबिक, हिलेरी वॉशिंगटन में एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स एंड नेशनल एसोसिएशन ऑफ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स के फोरम में स्पीच दे रहीं थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने हसबैं…से कंपेयर करेंगे। हालांकि वो हसबैंड शब्द नहीं बोल पाईं और खुद को फौरन संभालते हुए कहा- मेरे अपोनेंट इसी बारे में बात कर रहे हैं।
खुद भी मुस्करा उठीं
हिलेरी जानतीं थीं कि उनसे गलती हो गई है। इसीलिए उन्होंने एक मुस्कुराहट के साथ मामला खत्म करने की कोशिश की। हालांकि सोशल मीडिया पर हिलेरी की इस गलती पर लोगों ने खूब चटखारे लिए। कुछ लोगों ने तो उन्हें कनफ्यूज कैरेक्टर तक बता दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website