Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / दीपिका और रणवीर के बीच देखने को मिली कॉम्पिटिटिव स्पिरिट

दीपिका और रणवीर के बीच देखने को मिली कॉम्पिटिटिव स्पिरिट


एक तरफ तो दीपिका और रणवीर एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को दोनों के बीच कॉम्पिटिटिव स्पिरिट पूरी तरह से देखने को मिली, यह तब हुआ जब दोनों मुंबई में ‘सर्कस’ के ‘करंट लगा रे’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचे। ‘सर्कस’, जिसमें रणवीर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे, सुपरस्टार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, पहली 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘सिम्बा’ है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी।
रणवीर ने कहा, “मैं इसके लिए फिर से ‘द रोहित शेट्टी’ के साथ सहयोग करने के लिए बहुत आभारी महसूस कर हूं।”
दीपिका ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया, “लेकिन, मैंने पहले उनके साथ काम किया, एक सकारात्मक भाव के साथ।”
जिस पर रणवीर के पास कोई जवाब नहीं था और वह प्रशंसा में खड़े थे। पर रणवीर ने बस इतना कहा, “अब मैं क्या कह सकता हूँ, बेबी?”
दीपिका और रोहित ने 2013 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम किया, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाती है।
‘करंट लगा रे’ जिसमें रणवीर अपने सबसे शानदार और तमिल अवतार में दीपिका को देख रहे हैं, इसे लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने कंपोज किया है।