
मुंबई: एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट टॉम ऑल्टर बोन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ीत है। उनके बेटे जैमी ऑल्टर ने कन्फर्म किया है उनके पिता को बोन कैंसर हैं। पिछले साल सितंबर में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसकी वजह से टॉम ने अपना स्टेज शो तक कैंसिल कर दिया था। इसी के बाद से ही वे बीमार रहने लगे। पिछले एक हफ्ते से वो काफी बीमार थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज होने के एक सप्ताह बाद ऑल्टर की फैमिली की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई कि उन्हें बोन कैंसर है और वो चौथे स्टेज पर पहुंच गए है। 67 साल के टॉम को स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल सितंबर में उन्हें सिंगर केएल सहगल पर आधारित एक प्ले करना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें शो कैंसिल करना पड़ा था। प्ले राइटर सय्यैद आलम, जिन्होंने टॉम के साथ काम किया है, का कहना है कि हम सभी उनके दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हो।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website