Monday , October 13 2025 10:37 AM
Home / Off- Beat / “बधाई हो ! पेट से है पाकिस्तान, कभी भी पैदा हो सकता बलूचिस्तान” ! 

“बधाई हो ! पेट से है पाकिस्तान, कभी भी पैदा हो सकता बलूचिस्तान” ! 


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। देश में गुस्से का माहौल है, और आम लोग सेना व सरकार की जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। देश में गुस्से का माहौल है, और आम लोग सेना व सरकार की जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच चर्चित शिक्षक और चिंतक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक पुराना लेकिन बेहद प्रासंगिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान की अंदरूनी हालत का विश्लेषण करते हुए कई सटीक बातें करते दिखते हैं।
कश्मीर के मुसलमानों को क्यों बदनाम किया – डॉ. दिव्यकीर्ति ने स्पष्ट कहा कि जम्मू-कश्मीर के स्थानीय मुसलमानों का इस आतंकी हमले में कोई हाथ नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि कश्मीरी लोग अब पर्यटन से कमाई कर रहे हैं और ऐसे किसी भी हमले से सबसे बड़ा नुकसान उन्हीं को होता है। जहां पहले 20–22 लाख पर्यटक आते थे, अब 2 से 2.5 करोड़ तक पहुंच गए हैं। कोई भी व्यक्ति खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी क्यों मारेगा?”