
फिल्म फेस्टिवल में डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक प्रीमियर के बाद ही विवादों में उलझ गई है। फिल्म ‘द अपरेंटिस’ को एक ओर जहां प्रीमियर के बाद 8 मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट मिली है, वहीं पूर्व राष्ट्रपति की ट्रम्प कैम्पेन टीम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक ‘द अपरेंटिस’ पर विवाद शुरू हो गया है। Cannes 2024 में जहां इस फिल्म का प्रीमियर हुआ है, वहीं इसने पूरे फिल्म फेस्टिवल को हिलाकर रख दिया है। फिल्म में सेबेस्टियन स्टेन लीड रोल में हैं। वह पर्दे पर बिजनसमैन और संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ट्रम्प के मशहूर होने से पहले की निजी जिंदगी को दिखाया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में कई कथित चौंकाने वाली चीजें दिखाई गई हैं, जिनमें ट्रम्प को उनकी पूर्व पत्नी इवाना का ‘रेप’ करते हुए भी दिखाया गया है।
‘वैरायटी’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में कई ऐसे वाकये हैं, जो चौंकाने वाले हैं। इनमें से एक वो सीन है, जहां डोनाल्ड ट्रम्प को अपनी दिवंगत पूर्व पत्नी इवाना का बलात्कार करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा यह भी दिखाया गया है कि ट्रम्प टावर्स के अपने सपने को साकार करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ सौदे किए थे। यह फिल्म 1970 और 1980 के दशक में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के जीवन में घटी घटनाओं को विशेष तौर पर दिखलाती है।
Home / Entertainment / डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक ‘द अपरेंटिस’ पर विवाद, मूवी में दिखाया पूर्व पत्नी इवाना का रेप! मुकदमे की तैयारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website