Saturday , September 14 2024 1:19 PM
Home / Sports / कुक और रूट के शतक, पहला दिन इंगलैंड के नाम

कुक और रूट के शतक, पहला दिन इंगलैंड के नाम

cook2
मैनचेस्टर : कप्तान एलिस्टेयर कुक और जो रूट के शतकों की मदद से इंगलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टैस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां 4 विकेट पर 314 रन बनाए। कुक 105 रन बनाकर चाय के विश्राम से ठीक पवेलियन लौटे। उन्हेें मोहम्मद आमिर ने बोल्ड किया। कुक ने 172 गेंद खेली तथा अपनी रिकार्ड शतकीय पारी में 17 चौके लगाए। रूट अब भी 141 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी 246 गेंद की पारी में 18 चौके शामिल हैं। कुक और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत करने में सफल रहा।

कुक ने कप्तान के अपने 50वें टेस्ट मैच में अपने करियर का 29वां टैस्ट शतक पूरा किया और इस तरह से सर डान ब्रैडमैन की बराबरी की। यह कप्तान के रूप में उनका 11वां शतक है और उन्होंने ग्राहम गूच के इंग्लैंड के रिकार्ड की भी बराबरी की। यह कुक का पिछली 20 टेस्ट पारियों में पहला शतक है। रूट ने दिन के तीसरे सत्र में अपने करियर का दसवां शतक पूरा किया।

आमिर ने एलेक्स हेल्स (10) को पारी के सातवें ओवर में आउट करके इंग्लैंड को शुरूआती झटका दिया था। हेल्स जब 6रन पर थे तब असद शाफिक ने उनका कैच छोड़ था लेकिन तीन गेंद बाद आमिर ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। कुक के आउट होने के बाद जेम्स विन्से (18)और गैरी बैलेन्स (23) लंबी पारियां नहीं खेल पाए। इन दोनों को राहत अली ने आउट किया। स्टंप उखडऩे के समय रूट के साथ नाइटवाचमैन क्रिस वोक्स 2 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो- दो विकेट लिए हैं। इंगलैंड अभी श्रृंखला में पीछे चल रहा है। पाकिस्तान ने लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 75 रन से जीत दर्ज की थी।