Saturday , July 27 2024 3:49 PM
Home / Food / चीज़ी कॉर्न टार्ट

चीज़ी कॉर्न टार्ट

13
स्नैक्स बच्चों के फैवरेट होते हैं, बच्चे रोटी खाएं या न खाएं लेकिन स्नैक्स के नाम पर उन्हें भूख लग जाती है। आज हम आपको घर पर बहुत आसान तरीके से चीज़ी टार्ट बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिसे आप बहुत कम समय में बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…
सामग्री
– 1 प्याज(कटा हुआ)
– 1/4 कप कॉर्न
– 1/2 कप चीज(कद्दूकस किया)
– 1 टेबलस्पून मक्खम
– 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाऊडर
– 1 टीस्पून ऑरगेनो
– नमक स्वादानुसार
– 1 पैकेट टार्ट(रेडीमेड)
विधि
1. सबसे पहले एक पैन में मक्खन पिघला कर उसमें प्याज डालकर भून लें।
2. इसके बाद इसमें कॉर्न मिक्स करें और 2 मिनट के लिए भूनें और फिर इसमें कालीमिर्च, नंमक और ऑरगेनो मिलाकर गैस से उतार दें।
3. इस मिश्रण को टार्ट में डालकर ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुर्क दें।
4. पहले से 180 डिग्री पर प्रीहीट किए ओवन में 5 मिनट के लिए टार्ट को बेक करें।
5. टार्ट बनकर तैयार हैं,इसे सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *