Tuesday , October 14 2025 11:25 PM
Home / Off- Beat / कोरोना ने घर में कैद किया, 100 किलो बढ़ा वुहान के इस शख्‍स का वजन

कोरोना ने घर में कैद किया, 100 किलो बढ़ा वुहान के इस शख्‍स का वजन


चीन में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण वुहान शहर में लगभग पांच महीनों तक नाकेबंदी रही। इस दौरान वुहान शहर में घर में कैद 26 साल के एक व्यक्ति के वजन में अचानक 100 किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती तादाद और अस्पतालों में भारी भीड़ को देखते हुए इस व्यक्ति ने अपना इलाज करवाने में भी देरी की।

अस्पताल में भर्ती करवाने के दौरान हुआ खुलासा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका खुलासा तब हुआ जब अचानक ज्यादा वजन होने के कारण 280 किलोग्राम के झोउ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि झोउ इस समय वुहान शहर के सबसे ज्यादा वजन वाले व्यक्ति हो गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में इस व्यक्ति का वजन लगभग 280 किलोग्राम है।

वजन के कारण चलना-फिरना भी मुश्किल
झोउ शहर के एक इंटरनेट कैफे में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें पांच महीने तक घर में कैद रहना पड़ा। इस दौरान उनके वजन में यह वृद्धि दर्ज की गई। झोउ के घरवालों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वजन अचानक बढ़ने के कारण उन्हें घर में चलने-फिरने में भी काफी तकलीफ हुई।

दिसंबर में 177 किग्रा था झोउ का वजन
बताया जा रहा है कि 2019 के अंत में झोउ का वजन 177 किलोग्राम था। बता दें कि जनवरी में ही वुहान शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था। इस दौरान झोउ का वजन 100 किलोग्राम तक बढ़ गया। लेकिन, संक्रमण के कारण उन्होंने समय पर अपना इलाज नही करवाया जिससे स्थिति और बिगड़ गई।