Sunday , February 1 2026 4:41 AM
Home / Sports / कोरोना वारयस: राशन बांटने पहुंचे शाहिद अफरीदी, यूं बेतरतीब हुई भीड़, वीडियो वायरल

कोरोना वारयस: राशन बांटने पहुंचे शाहिद अफरीदी, यूं बेतरतीब हुई भीड़, वीडियो वायरल


पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अफरीदी फाउंडेशन के तहत कोरोना वायरस की वजह से परेशान लोगों में राशन वितरण किया। जब तक राशन बंटा तब तक तो सब ठीक था, लेकिन राशन लेते ही भीड़ सारे नियमों को भूल गई। इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है।
कोरोना वारयस: राशन बांटने पहुंचे शाहिद अफरीदी, यूं बेतरतीब हुई भीड़, वीडियो वायरलपाकिस्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की खुद मदद कर रहे हैं और लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को 500 लोगों में राशन बांटा। परेशानी की बात यह रही कि राशन लेने के बाद लोगा ‘सोशल डिस्टेंस’ नियम की धज्जियां उड़ाते देखे गए। इस तरह उनका मदद करने का अभियान खतरनाक होते दिखाई दिया।
पहले लोग संयमित दिख रहे थे
वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद अफरीदी कहते दिख रहे हैं कि इस नेक काम को लेकर मैं परेशान था कि कैसे कर पाऊंगा। लोगों का सही तरीके से इकट्ठा कर पाऊंगा कि नहीं…, लेकिन पुलिस प्रशासन का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने सबकुछ ठीक ढंग से करने में मदद की। इस दौरान भीड़ सोशल डिस्टेंस को फॉलो करती दिख रही है।
खुद भी बगैर मास्क दिखे अफरीदी
शाहिद अफरीदी से राशन लेने के बाद लोग नियम को भूल गए और एक साथ आते-जाते दिख रहे हैं। बात करते दिखाई दे रहे हैं। राशन बांटने के दौरान शाहिद अफरीदी भी कई बार मास्क उतारे हुए दिखे। हालांकि, उन्होंन हाथ में दस्ताने पहन रखे थे और लोगों को दूर से ही राशन वितरित कर रहे थे।