Wednesday , October 29 2025 1:03 AM
Home / Business & Tech / AC को कवर करने की भूल पड़ेगी भारी, किसी काम का नहीं बचेगा गर्मियों तक, समझें मैकेनिक की सलाह

AC को कवर करने की भूल पड़ेगी भारी, किसी काम का नहीं बचेगा गर्मियों तक, समझें मैकेनिक की सलाह


क्या आप अपने AC को पूरी सर्दियां कवर करके छोड़ देते हैं? अगर हां, तो बता दें कि इससे आपके AC को फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो रहा है और कोई बड़ी बात नहीं कि अगली गर्मियों तक आपका AC काम करने लायक ही न बचे।
क्या आप सर्दियों में अपने AC को स्टोर करते समय उसे कवर करने वाले हैं? अगर हां, तो आपको ठहर जाना चाहिए। दरअसल खुद सालों से AC टेकनीशियन के तौर पर काम कर रहे शैलेंद्र शर्मा इस बात की सलाह नहीं देते कि AC को अगले सीजन के लिए स्टोर करने के लिए कवर करके छोड़ा जाए। दरअसल इससे आपके AC में कई ऐसी समस्याएं आ सकती हैं कि अगली गर्मियों में उसे इस्तेमाल करने से पहले आपको अच्छी-खासी रकम पहले उसे ठीक करवाने पर खर्च करनी पड़ेगी। चलिए इसके बारे में डिटेल में समझते हैं।
गैस लीक का बड़ा कारण – AC को कवर कर देना उसमें से गैस लीक का बड़ा कारण बन सकता है। ऐसा कहना है AC टेक्नीशियन शैलेंद्र शर्मा का। दरअसल AC को लेकर आमतौर पर भी सलाह दी जाती है कि उसे लंबे समय के लिए बंद करके ना छोड़ा जाए और सर्दियों में भी महीने में कम से कम दो बार 15-20 मिनट के लिए उसे जरूर चलाया जाए। इससे AC में मौजूद रेफ्रिजरेंट जिसे कि आम भाषा में AC की गैस कहा जाता है, वह एक्टिव अवस्था में रहती है। वहीं लंबे समय के लिए AC को बंद कर देने से यह गैस बैठ जाती है। इसके बाद जब AC को गर्मियों में चलाया जाता है, तो यह रेफ्रिजरेंट या गैस पहले ही लीक हो चुकी होती है। शैलेंद्र बताते हैं कि इस वजह से ही अक्सर गर्मियों में सर्विस होने वाले ज्यादातर AC में गैस रीफिल करनी ही पड़ती है। ऐसे में अगर आप AC को कवर करके छोड़ने वाले हैं, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप उसका इस्तेमाल सीधा अगले सीजन या अगली गर्मियों में करेंगे। इस वजह से यह आदत आपके AC को सुरक्षित करने की जगह नुकसान ज्यादा पहुंचा सकती है।