Wednesday , October 15 2025 11:19 AM
Home / Entertainment / अगली जेम्स बांड फिल्म क्वेंटिन टारनटिनो बनाएं: टिम रोथ

अगली जेम्स बांड फिल्म क्वेंटिन टारनटिनो बनाएं: टिम रोथ


अभिनेता टिम रोथ, माइकल मैडसन और वाल्टर गोगिंस चाहते हैं कि अगली जेम्स बांड फिल्म निर्देशक क्वेंटिन टारनटिनो निर्देशित करें। वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवाईडेलीन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, टिम (56) को लगता है कि क्वेंटिन के पास जेम्स बांड के लिए शानदार पटकथा होगी।
रोथ ने कहा, ‘इसमें बहुत मजा आएगा। इसके लिए हम सभी कतार में है और शायद यह अब तक का सबसे तेजतर्रार बांड होगा।’