
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ मुश्किल में हैं। नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है। यह जांच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी पर की गई टिप्पणियों के कारण हुई है। राशिद लतीफ से पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान राशिद लतीफ को अपनी बेबाक राय के लिए जाना जाता है। इसी वजह से वह मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी के बारे में की गई कमेंट के कारण हुई है। एजेंसी के प्रवक्ता नजीबुल्लाह हसन ने बताया कि लतीफ से इस्लामाबाद और लाहौर में उनके खिलाफ चल रही दो जांचों में पूछताछ की गई है।
यह जांच तब शुरू हुई जब पीसीबी के सीनियर लीगल मैनेजर सैयद अली नकवी ने शिकायत दर्ज कराई। राशिद लतीफ ने पाकिस्तान की नेतृत्व संरचना में बार-बार होने वाले बदलावों की आलोचना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘शाहीन शाह अफरीदी को वनडे कप्तान बनाया गया। फूट डालो और राज करो की नीति एक राजनीतिक रणनीति है जिसका इस्तेमाल सत्ता हासिल करने और बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह आबादी के भीतर धार्मिक, जातीय, क्रिकेट टीमों या वर्ग जैसे मतभेदों को पैदा करके और उनका फायदा उठाकर किया जाता है। पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान भी नहीं बना सकता।’
Home / Sports / मोहसिन नकवी की आलोचना करना भारी पड़ा, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बुरी तरह फंसा, वसीम अकरम भी मुश्किल में
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website