Friday , June 9 2023 4:42 PM
Home / Entertainment / थियेटर में फूट-फूट कर रोने वाली इस मुन्नी की सलमान ने पलट दी किस्मत

थियेटर में फूट-फूट कर रोने वाली इस मुन्नी की सलमान ने पलट दी किस्मत

salmanनई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखकर फूट फूट कर रोने वाली बच्ची सुजेन खान अब सलमान की अपकमिंग फिल्म सुल्तान में उनकी बेटी का रोल निभा रही है। पहले ये खबर आई थी कि ‘सुल्तान’ में सूजी अनुष्का के बचपन का रोल निभाएंगी। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि सूजी फिल्म में सलमान की बेटी का रोल निभाएंगी। सूजी का क्लाइमेक्स में बहुत भावनात्मक रोल दिखेगा।  अब आप सोच रहे होंगे कि ये सूजी कौन है? दरअसल, सूजी सलमान की सबसे छोटी प्रशंसिका है। हुआ यूं कि बजरंगी भाईजान मूवी देखते ही, वो बीच में जोर-जोर से रोने लगी क्योंकि उसे लगा कि सलमान की पिटाई हो रही है। आस-पास के लोगों ने उसे सच्चाई से अवगत करवाया, लेकिन वो रोए जा रही थी।  बस मामला इतना था कि वो सलमान खान से प्यार करती है, और वो अपने प्यार को पिटते कैसे देख पाती। सुजेन का रोते हुए का वीडियो यू ट्यूब पर बीते साल बहुत वायरल हुआ था। सूजी का रोते हुए वीडियो देखने के बाद सलमान भी बहुत भावुक हो गए थे। जिसके बाद सलमान ने ट्वीट किया था कि वो भी सूजी को बहुत प्यार करते हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This